Family Id Card Ek Parivar Ek Pahchan कैसे आवेदन करें

Family ID Card उन के लिए है जिनके पास ration card नहीं है । वह परिवार Family ID के लिए Apply कर सकते है ।

Family ID Card Registration करने के लिए आप किसी भी जन सेवा केन्द्र जा कर अप्लाइ कर सकते है । या फिर खुद से भी अप्लाइ कर सकते है ।

Family ID Card Apply करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Family ID Registration कैसे करें

Family ID Registration के लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करें जो नीचे दिए गये –

सबसे पहले इसकी Official वेबसाईट को ओपन करें । इसके बाद ऊपर दिए गये मेनू बार में Registration ऑप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा । यहाँ पर आपको अपना नाम और आधार मे रजिस्टर मोबाईल नंबर डालना है ।

अब आपके मोबाईल पर एक OTP जिसे यहाँ पर इंटर कर देना है । इसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर से लॉगिन करना है ।

लॉगिन होने के बाद आपको अपने परिवार के सभी शदस्यों के आधार कार्ड के माध्यम से अभी को ऐड कर लेना है ।

और सभी के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जरूर होना चाहिए । और सभी की eKYC होना जरूरी है । नहीं तो फॅमिली id नहीं बन पाईगी ।

यह भी उसी प्रकार अप्लाइ होता जिस तरह से ration कार्ड होता है । सभी शदस्यों की जानकारी भरने के बाद सबमिट कर देना है ।

इसके बाद आपके सामने एक आवेदन संख्या दिखाई देगी जिसे नोट कर लें । और इसमे कुछ दिन लग सकते आपकी application verify होने में ।

ऐप्लकैशन verify होने के बाद आप अपनी Family ID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

Family ID scheme उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई योजना है । और इस के माध्यम से उन सभी को लोगों परिवारों को आने वाले सभी योजनाओ का लाभ देने के लिए है जिनके पास कोई भी ration कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं

इसमे अभी तक कोई भी संशोधन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस लिए आपको सभी जानकारी सही से भरनी है ।

और सभी के आधार कार्ड मे सही जानकारी होनी चाहिए । आने बाले समय में सायद इसमे संशोधन का ऑप्शन दें सकते हैं ।

Family ID Card के फायदे क्या हैं ।

  • अगर सरकार आने बाले समय में कोई नई योजना निकालती है। तो जिनके पास फैमिली आईडी कार्ड होगा उनको भी उसी योजना का लाभ मिलेगा।
  • अगर आपके पास मजदूरी कार्ड है और अपने फैमिली आईडी कार्ड भी बनवा लिया है तो इसके माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं।
  • इस कार्ड के माध्यम से आप छात्रवृत्ति, कौशल विकास योजना, किसान सब्सिडी अनुदान, श्रमिकों को अनुदान, और पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • एक परिवार में जितने सदस्य होते हैं उन सभी को योजनाओं का लाभ मिलता है।

इसलिए फैमिली आईडी कार्ड को एक परिवार, एक पहचान नाम से ही जाना जाता है।

Leave a Comment