Right to Education के माध्यम से अपने बच्चे को स्कूल में Free कैसे पढाएं

Right to Education के माध्यम से बच्चे को स्कूल में फ्री में कैसे पढ़ाएं। बेसिक शिक्षा विभाग (Right to Education) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने गांव के ग्राम पंचायत में चल रहे स्कूल में अपने बच्चों को फ्री में पढ़ा सकते है।

यह जरूरी नहीं है कि स्कूल सरकारी है या प्राइवेट आप अपने बच्चे का admission करा सकते हैं।

Admission के लिए RTE में registration कैसे करें

बच्चे को फ्री में पढ़ाने के लिए सबसे पहले राइट टू एजुकेशन RTE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और यहाँ पर अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।

Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

यहाँ पर हर साल चार चरणों में आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। मतलब आप चार बार आवेदन कर सकते है।

Admission Schedule में आवेदन की तिथियाँ दी जाती है। कब आपको आवेदन करना है? और लॉटरी निकलने की तिथियाँ भी दी जाती है।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन करने के लिये राइट साइड में Online Application Student Login ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद Students Registration पेज ओपेन हो जाएगा जिसमे आप से मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी हैं।

इसके बाद Register ऑप्शन क्लिक करें और आपका Registration कंप्लीट हो जाएगा।

इसके बाद Complete the from पर क्लिक करें। जिससे एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें बाकी सभी जानकारियां भरनी है।

Document अपलोड होने के बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने स्कूल चल रहें हैं । उन सभी की लिस्ट वहाँ दिखाई देगी ।

जिसमे से आप आपने अनुसार स्कूल सिलेक्ट कर सकते हैं। स्कूल सिलेक्ट करने के बाद सभी जानकारी को सेव कर लें ।

अगर सभी जानकारी सही भारी गई हैं तो फॉर्म को Lock and Final Print कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने application का प्रिन्ट जरूर कर लें ।

अब आपको लाटरी निकलने की तिथि का इंतजार करना होगा। अगर आपके बच्चे का नाम लिस्ट में आ जाता हैं तो आप फ्री में admission करा सकते हैं ।

अगर लिस्ट में नाम नहीं आया हैं तो आप द्वारा से apply कर सकते हैं । और फॉर्म का स्टेट्स जरूर चेक करें की कोई कमी तो नहीं रही थी फॉर्म में क्योंकि कोई भी कमी पी जाती हैं तो आपकी application रिजेक्ट कर दी जाती हैं।

इस लिए सभी जानकारी सही से भरें ताकि अगले चरण में लिस्ट में नाम आ जाए ।

अनलाईन आवेदन के लिए यूजर मैनुअल के लिए यहाँ क्लिक करें

यूजर मैनुअल के माध्यम से आपको Application भरने में मददत मिलेगी ।

अगर अपने फॉर्म भरते समय कोई भी गलती कर दी हैं तो उसे आप सही नहीं कर सकते हैं। इस लिए आपको सभी जानकारी सही से भरनी हैं।

इसमे बच्चे के माता पिता की आय 100000 रुपए तक होनी चाहिए।

यह योजना खास गरीब परिवारों के बच्चों के लिए हैं। अगर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं तो यह योजना आपके बच्चों के लिए नहीं हैं।

इस लिए आपको सभी बातों को ध्यान में रख कर ही इस फॉर्म को अनलाइन करें।

RTE registration के लिए कौन से documentsकी आवश्यक हैं

  • Proof of Residence
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बच्चे की Photograph
  • माता-पिता या अभिभावक का पहचान प्रमाण

Leave a Comment