Blogger Website को दूसरे Blogger account में कैसे Transfer करें

आपको कभी न कभी अपने Blogger Website को Transfer करने की जरूरत पड़ी होगी। और आप अपने Blogger Website को किसी दूसरे या नए Blogger Account में Transfer कर सकते हैं।

आप Blogger पर कोई भी Blog Website हैं और उससे आप पैसे भी कमा रहे हैं। लेकिन कुछ कारण की वजह से आपको अपने Blog Website को किसी नई Blogger account में transfer करने की जरूरत पड़ती हैं।

तो अपनी Blog Website को बहुत ही आसानी से transfer कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। जिससे आप अपनी Blogger Website को सही से transfer कर सकें।

Blogger Website को दूसरे Blogger Account में transfer करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करें

Blogger Website transfer करने से पहले ये जरूरी काम करें

Blog Website transfer करने से पहले website के pages और post का बैकअप जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए।

इसके लिए Blogger की Settings में जाये और Manage Blog ऑप्शन में Back up content पर क्लिक करें इसके बाद Download पर क्लिक करें। जिससे आपके ब्लॉग का बैकअप डाउनलोड हो जायेगा।

Blogger Account में नये Author को ऐड करें

अभी आप जिस Blogger account को इस्तेमाल कर रहें हैं। उसे ओपन करें और Settings में जाये। इसके बाद Permissions ऑप्शन में जाये। इसके बाद Invite more authors पर क्लिक करें।

यहाँ पर आपको नई Blogger अकाउंट की Email address को लिखना हैं। इसके बाद Send बटन पर क्लिक कर देना हैं।

जिससे आपके नई Email पर एक Accept Invitation का ईमेल आयेगा।

Accept Invitation और नया Blog admins and authors बनाये

नई ईमेल Accept Invitation आया हैं उस पर क्लिक करें। जिससे यह ब्लॉग website आपके नये Blogger account ऐड हो जायेगा। लेकिन अभी आप इस ब्लॉग कुछ ही settings को इस्तेमाल कर सकते हैं और पोस्ट लिख सकते हैं।

पूरी तरह से नई ईमेल अकाउंट पर transfer करने के लिए आपको अपने पुराने Blogger Account मे जाये और Settings को ओपन करें।

यहाँ पर आपको Permissions ऑप्शन मे जाये। इसके बाद Blog admins and authors ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर आपको दो ईमेल अकाउंट दिखाई दे रहे होंगे। लेकिन आपको नई ईमेल अकाउंट के आगे दिख रहे Author ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद Admin ऑप्शन को चुने और Save पर क्लिक करके Save कर दें।

पुराने Blogger Account को हटाए

इसके बाद आपको अपने नये Blogger Account को ओपन करें और Blog admin or authors ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ दो ईमेल अकाउंट दिखाई देंगे।

इसमे से आपको पुराने ईमेल अकाउंट के आगे दिख रहे X निशान पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल अकाउंट वहाँ से हट जायेगा और Save बटन पर क्लिक करके Save कर दें।

अब Blogger Website पूरी तरह से transfer हो गया हैं। और पुराना ब्लॉगर अकाउंट भी हट चुका हैं।

नोट – अगर आपने Blogger Website में Custom Domain ऐड किया हैं तो वह Domain भी वैसा ही रहेगा उसमे कोई भी बदलाव नहीं होगा।

लेकिन आपको अपनी website को पुराने ईमेल अकाउंट के search console से remove करके नई ईमेल अकाउंट के search console में ऐड करना होगा।

जिससे आपकी वेबसाईट regular index होती रहे। और बाकी सभी settings ऐसी ही रहेंगी।

अगर आप चाहे तो Google Analytics अकाउंट भी बदल सकते हैं। और आपका website पर Adsense Approval था तो वह ऐसा ही रहेगा इसमे कोई भी बदलाव नहीं होगा।

Important Tips (जरूरी बातें )

  • अगर आपके पुराने ईमेल अकाउंट पर AdSense अकाउंट Approve हैं तो इससे आपकी website पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। जब तक की आप अपने पुराने ईमेल अकाउंट को खुद से Delete नहीं करते।
  • आप जिस भी अकाउंट में transfer कर रहे हैं वह ईमेल सही होनी चाहिए। ईमेल सही नहीं हैं तो Blogger अकाउंट transfer नहीं होगा। इसलिए आपको पहले सही ईमेल ऐड करें फिर Invitation भेजें।

Leave a Comment