कैसे पता करें की आपके Aadhaar Card पर कितने SIM Card चल रहें हैं। और ऐसे SIM card को कैसे बंद करें जिनको आप इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं।
यह सभी काम आप अपने मोबाईल से कर सकते है। Online तरीके से कर सकते हैं।
कैसे पता करें की आधार कार्ड पर कितने SIM Card चल रहें हैं।
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहें हैं। इसके लिए आपको सरकारी Sanchar Saathi वेबसाईट पर जाएं।
इसके बाद Citizen Centric Services पर क्लिक करें इसके के नीचे आपको KNOW YOUR MOBILE CONNECTION ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर अपना मोबाईल नंबर लिखें और नीचे लिखे Captcha टाइप करें और validate Captcha पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा। OTP को लिख कर Login पर क्लिक करें।
यह उसी कॉम्पनी के सिम कार्ड दिखाई देंगे। जिस कॉम्पनी के नंबर से अपने लॉगिन किया हैं। अगर यहाँ पर जिस नंबर को चला रहे हो उसे छोड़ कर और कोई नंबर दिखाई देता हैं।
तो वह नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है। और बाकी सभी नंबर को आप बंद करवा सकते हैं।
जिस भी नंबर को आप नहीं चलाना चाहते हैं उन सभी नंबर को सिलेक्ट और इनके आगे Not Required ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद Report ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपकी रिपोर्ट सबमिट हो गई है। इनका आप भी Status चेक कर सकते हैं। यह सिम कार्ड कुछ दिनों बाद बंद हो जायेंगे।
इससे आपको पता चल जाता हैं क आपके आधार कार्ड पर कितने SIM Card चल रहें हैं। इस तरह से SIM Card को बंद कर सकते हैं।
Cyber Suraksha को ध्यान में रखते हुये इस तरह की सर्विस को online किया गया हैं।
Sanchar Saathi पोर्टल क्या हैं
संचार साथी पोर्टल मोबाइल और सिम कार्ड की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस पोर्टल को उपलब्ध किया हैं।
जिस पर आप अपने मोबाइल चोरी और सिम कार्ड से धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से सिम कार्ड बंद करा सकते हैं। और मोबाइल चोरी, मोबाइल की IMEI को ब्लॉक करने की शिकायत भी कर सकते हैं।
WhatsApp पर फ्रॉड की शिकायत भी कर सकते हैं।