बिना Domain बदले WordPress Website को Hostinger Hosting पर कैसे Transfer करें

अगर अपने WordPress वेबसाइट के लिए Hostinger से Hosting खरीदी हैं। तो पुरानी होस्टिंग से नई होस्टिंग में अपनी वेबसाइट को Transfer कैसे करें।

WordPress Website Transfer करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।

Domain बदले बिना WordPress Website को Hostinger के Hosting में कैसे Transfer करें

Hostinger से होस्टिंग के लिए कोई भी प्लान खरीदें सभी होस्टिंग में आपको वेबसाइट ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल जाता हैं।

Hostinger से होस्टिंग खरीदें

सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए Hostinger से कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदें जो भी आप की वेबसाइट के लिए ठीक हैं।

क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत ही कम कीमत में होस्टिंग प्लान मिल जाते हैं। और आप वेबसाइट के लिए कोई भी सर्वर सेलेक्ट कर सकते है।

Hostinger आपको यह एक होस्टिंग प्लान पर छूट और ऑफर जरूर देता हैं।

Website Transfer करने के लिए Hosting मैनेज और सेटअप करें

आपके पास कोई भी वेबसाइट और आप उस वेबसाइट किसी दूसरी होस्टिंग में डोमेन को बिना बदले वेबसाइट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

तो आप को Hostinger में यह ऑप्शन मिल जाता हैं। की आप वेबसाइट का बिना डोमेन बदले वेबसाइट को ट्रांसफर कर सकते हैं।

सबसे पहले Hostinger Account को Login करें। और होम पेज पर ही अपने जो भी होस्टिंग खरीदी हैं। वहाँ पर दिखाई देगी।

उसी के आगे Manage का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। यह पर आपको होस्टिंग की सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

और यहीं पर WordPress इनस्टॉल करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नई पेज दिखाई देगी जिसमे वेबसाइट इनस्टॉल करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देगें।

I’ll migrate a website ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

इसके बाद Domain Setup करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। तो यहाँ पर उस वेबसाइट का Domain Add करना है

जिस वेबसाइट को आप Hostinger Hosting में Transfer करना चाहते हैं। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

इसके बाद फिर से एक और नया पेज खुल जायेगा। जिसमे आपसे जिस वेबसाइट को Transfer (Migrate) करना हैं उस Website Domain को यहाँ पर ऐड कर दें।

यानि आपको फिर वही Domain को ऐड करना जो पहले किया था। इसके बाद WordPress Login करने के लिए नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको उसी वेबसाइट के Username और Password डालना जिसे आप Transferकरना चाहते हैं।

इसके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें और आपकी वेबसाइट ट्रांसफर होना शुरू हो जायगी और कुछ ही देर में आपकी वेबसाइट पूरी तरह से ट्रांसफर हो जायेगी।

अभी आपकी वेबसाइट ऑनलाइन ओपन नहीं होगी क्योंकि अभी आपको डोमेन के नामसर्वेर को Hostinger के Nameserver से बदलना होगा उसके बाद ही आपकी वेबसाइट online ओपन होने लगेगी।

Hostinger के Nameserver के लिए आपको Hosnting पर क्लिक इसके बाद Plan Detail पर क्लिक करें ।

यही पर आपको Hostinger के Nameserver दिखाई देंगे जिन्हे एक एक करके कॉपी करें और आपको डोमेन के DNS में जा कर Domain के nameserver की जगह Hostinger के Nameserver को ऐड कर दें।

नामसर्वेर को अपडेट होने में कुछ समय लग सकता हैं। नामसर्वेर अपडेट होने के बाद आपको वेबसाइट सिक्योर बनाने के लिए SSL सर्टिफिकेट को इनस्टॉल करें।

इस प्रकार कोई भी वेबसाइट के डोमेन बिना बदले ट्रांसफर कर सकते हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version